इस एग्जिट पोल ने पलटा बिहार का गेम..भाजपा-JDU का सूफड़ा साफ! लोकसभा में BJP को बताया था बहुमत से दूर
Bihar Election Exit Poll 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की सभी 243 सीटों पर मतदान पूरा होने के बाद अब एग्जिट पोल का दौर शुरू हो गया है। मतदान समाप्त होने के बाद मंगलवार को जहां अधिकतर सर्वे एजेंसियां एनडीए की सरकार बनती दिखा रही हैं, वहीं दूसरी ओर डीबी लाइव और इलेक्टलाइन के सर्वे में महागठबंधन की सरकार बनने के संकेत मिल रहे हैं।
डीबी लाइव के सर्वे के अनुसार एनडीए को 95 से 109, महागठबंधन को 130 से 144 और अन्य को शून्य से आठ सीटें मिलने की संभावना है। मिथिला, तिरहूत, सीमांचल और अंग क्षेत्र में महागठबंधन बेहतर प्रदर्शन करता दिख रहा है, जबकि शाहबाद, मगध और कोसी में कड़ी टक्कर देखी जा रही है।
इलेक्टलाइन ऑफ इंडिया एजेंसी के सर्वे ने लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को 207-241 सीटें आने का अमुमान लगाया था। जबकि इंडिया ब्लॉक 255-290 सीटें जीता रहा था। हालांकि लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिला था लेकिन भाजपा अकेले दम पर सरकार बनाने में कामयाब नहीं हुई।
इस सर्वे ने यूपी में कांटे की टक्कर का अनुमान लगाया था, जो काफी हद तक सही साबित हुआ था। जिसमें एनडीए को 46-48 सीटें मिलने का अनुमान था तथा समाजवादी पार्टी और कांग्रेस वाले इंडिया ब्लॉक को 32-34 सीटें।
अधिकांश एग्जिट पोल ने एनडीए को 130-167 सीटों के साथ महत्वपूर्ण बढ़त दी थी। औसत एग्जिट पोल एनडीए को 147 सीटों की बढ़त देते हैं। यह पिछले अनुमान से लगभग 20 सीटें अधिक है। महागठबंधन को 70 से 102 सीटें मिलने का अनुमान है। 2020 में, महागठबंधन ने 110 सीटें जीती थीं।
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 122 विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लगभग तीन करोड़ 70 लाख मतदाताओं में से करीब 69 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए 1,302 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद कर दिया ।
1 पोलो रोड स्थित अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने दावा किया कि उन्हें बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। “1995 से भी बेहतर फीडबैक सामने आया है। सभी ने भारी मतदान किया। जनता ने इस सरकार के खिलाफ वोट दिया। इस बार बदलाव होने वाला है।”
यह भी पढ़ें: Bihar Exit Poll: इस एग्जिट पोल ने बढ़ाई नीतीश की टेंशन…मुंह के बल गिरी JDU, जानिए किसे दिया बहुमत?
आपको बता दें कि जर्नो मिरर के एग्जिट पोल में महागठबंधन की सरकार बनती हुई दिखाई रही है। बाकी जितने भी एग्जिट पोल सामने आए हैं उनके मुताबिक एनडीए को औसतन 150 से 165 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं। जिसका मतलब यह है कि बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने वाली है।