
Bihar Exit Polls: कब और कहां देखें सबसे पहले एग्जिट पोल, NDA या मगठबंधन कौन मारेगा बाजी?
Bihar Exit Poll 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे से ही वोटिंग चल रही है। वहीं कुछ ही घंटों बाद बिहार चुनाव के लिए मतदान खत्म हो जाएगा और फिर लोगों को इंतजार होगा 14 नवंबर को होने वाली मतगणना की। इस बार बिहार के चुनावी रण में कौन बाजी मारेगा, एनडीए या महागठबंधन किसके हाथ में बिहार की जमता सत्ता की चाबी सौंपेगी। यह तो अंतिम रूप से 14 नवंबर को ही पता चलेगा।
इससे पहले आज शाम मतदान के बाद से अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल के आंकड़े भी आने शुरू हो जाएंगे। ऐसे में आज सभी लोग बेसब्री से एग्जिट पोल का भी इंतजार कर रहे हैं। बिहार चुनाव के दूसरे तथा अंतिम चरण के मतदान के बाद आज शाम आप सबसे पहले navbharatlive.com पर एग्जिट पोल देख सकते हैं।
बता दें कि बिहार की कुल 243 सीटों वाली विधानसभा में एनडीए तथा महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है। पहले चरण में रिकार्ड 64.66 प्रतिशत वोटिंग हुई, जो बिहार के इतिहास की सबसे अधिक है। कुल 7.42 करोड़ वोटरों में से 3.92 करोड़ पुरुष और 3.5 करोड़ महिलाएं शामिल हैं।
बिहार की जनता किस पार्टी के खाते में कितनी सीट देगी? बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस किसको कितनी सीटें मिलेंगी इससे जुड़े तमाम अनुमान आज शाम आपको navbharatlive.com पर एग्जिट पोल में देखने को मिल जाएंगे। आप एग्जिट पोल के जरिये यह अनुमान लगा सकेंगे कि इस बार बिहार में किसकी सरकार बनने जा रही है।
बिहार की राजनीति इस वक्त गरमाई हुई है। वर्तमान एनडीए गठबंधन में भाजपा के 80, जेडीयू के 45, हम (एस) के 4 और दो निर्दलीय विधायक शामिल हैं। इस बार एनडीए के भीतर भाजपा और जेडीयू ने 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। वहीं, चिराग पासवान की LJP (रामविलास) ने 29 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, हालांकि एक सीट पर उनकी उम्मीदवार सीमा सिंह की दावेदारी रद्द कर दी गई थी। इसके अलावा जीतन राम मांझी की हम (H.A.M) और उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा (RLM), दोनों ही 6-6 सीटों पर चुनाव मैदान में हैं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के बाद पाकिस्तान में बम धमाका, इस्लामाबाद हाईकोर्ट के पास कार में विस्फोट, 6 की मौत, कई घायल
दूसरी ओर, महागठबंधन ने इस बार 243 सीटों पर कुल 254 उम्मीदवार उतारे हैं। इसमें राजद (RJD) ने 143 उम्मीदवार, कांग्रेस ने 61, भाकपा (एम) ने 20, भाकपा ने 9, भाकपा (माले) ने 6, और मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी ने 15 प्रत्याशी उतारे हैं। हालांकि, बाद में मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी ने चुनाव मैदान से नाम वापस ले लिया।






