Akira Nakai Style क्या है। (सौ. Akira)
Akira Nakai Style: आजकल कार मॉडिफिकेशन का चलन काफी बढ़ चुका है। नई कार खरीदने के बाद ज्यादातर लोग उसे अपने स्टाइल और पसंद के अनुसार कस्टमाइज करवाते हैं। आमतौर पर मैकेनिक बड़ी सावधानी से कार पर काम करता है ताकि उस पर एक खरोंच तक न आए। लेकिन क्या आप जानते हैं, एक ऐसा शख्स भी है जो करोड़ों की लग्जरी Porsche कारों को मॉडिफाई करने के लिए उन्हें आरी और साधारण औजारों से काटता है और यही उसका अनोखा अंदाज दुनियाभर में मशहूर है। इस शख्स का नाम है Akira Nakai।
Akira Nakai जापान के रहने वाले एक प्रसिद्ध ऑटोमोटिव ट्यूनर हैं। वे मशहूर कंपनी RAUH-Welt Begriff (RWB) के संस्थापक हैं, जो क्लासिक और मॉडर्न Porsche मॉडलों के लिए कस्टम वाइड-बॉडी किट्स डिजाइन और इंस्टॉल करती है। नाकाई का काम पारंपरिक कार मॉडिफिकेशन से बिलकुल अलग है वे बिना किसी हिचक के महंगी Porsche कारों को अपने औजारों से काटते हैं और उन्हें एक नया, दमदार और आक्रामक लुक देते हैं।
दिलचस्प बात यह है कि खुद Porsche कंपनी उनके इस तरीके को “अनप्रोफेशनल” मानती है, लेकिन इसके बावजूद दुनियाभर के कार प्रेमी अपनी कारें नाकाई से मॉडिफाई करवाने के लिए लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों रुपये खर्च करने को तैयार रहते हैं।
ये भी पढ़े: 200 रुपये से कम में बेहतरीन रिचार्ज प्लान, Airtel और Jio में कौन है बेहतर सौदा?
Akira Nakai का स्टाइल पूरी तरह अलग और आकर्षक है। वे हमेशा अपने ग्राहकों की मौजूदगी में ही कार को मॉडिफाई करते हैं। इसके लिए उन्हें बस एक बड़ी कुर्सी चाहिए होती है, जिस पर बैठकर वे आराम से काम करते हैं। नाकाई के पास साधारण औजारों का एक सेट होता है आरी, स्क्रू ड्राइवर, टूल किट आदि जिनसे वे लग्जरी Porsche को काटते और पुनः आकार देते हैं।
इसके बाद वे खुद द्वारा बनाए गए कस्टम बॉडी किट्स इंस्टॉल करते हैं और जब कार तैयार हो जाती है, तो वे उसे खुद टेस्ट ड्राइव में ड्रैग करते हैं। यह पूरा प्रोसेस एक तरह की कलात्मक परफॉर्मेंस की तरह होता है, जिसे कार प्रेमी घंटों बैठकर देखते हैं।
Nakai का काम सिर्फ कार मॉडिफिकेशन नहीं, बल्कि एक आर्ट फॉर्म बन चुका है। दुनिया के कई देशों से ग्राहक उन्हें बुलाते हैं ताकि वे उनकी कार पर हाथ लगाएं। मॉडिफिकेशन पूरा होने के बाद ग्राहक उनकी बनाई कार पर नाकाई का सिग्नेचर भी करवाते हैं, जो आज एक प्रतिष्ठा का प्रतीक बन गया है।