urvashi rautela ने खरीदी कार। (सौ. Design)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: उर्वशी रौतेला बनीं Rolls-Royce Cullinan खरीदने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस, शाहरुख और अंबानी की लिस्ट में हुआ नाम शामिल बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह पिंक कलर की ड्रेस में Rolls-Royce Cullinan से बाहर निकलती नजर आ रही हैं। खास बात यह है कि उर्वशी ने इस लक्ज़री कार को अपने कार कलेक्शन में शामिल कर लिया है, जिससे वह भारत की पहली ऐसी एक्ट्रेस बन गई हैं जिनके पास यह कार है।
इस शानदार कार को खरीदने के साथ ही उर्वशी रौतेला ने उन गिने-चुने भारतीय सेलेब्रिटीज़ की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है, जिनके पास यह कार पहले से मौजूद है। इस लिस्ट में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी भी शामिल हैं।
Rolls-Royce Cullinan भारत में बेहद सीमित लोगों के पास ही है। इससे पहले सिर्फ छह हस्तियों के पास यह कार थी, जिनमें—
इस अल्ट्रा-लक्जरी SUV की कीमत ₹12 करोड़ है। यह कार पावर और कम्फर्ट का बेहतरीन संगम है, जिसमें जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 6750 cc इंजन है, जो 5000 rpm पर 563 bhp की पावर और 1600 rpm पर 850 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उर्वशी रौतेला का नाम बॉलीवुड की सबसे चर्चित और ग्लैमरस अभिनेत्रियों में शामिल है। उन्होंने साल 2015 में मिस डीवा-मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीता था, जिसके बाद वह ग्लोबल सेंसेशन बन गईं।
उर्वशी ने कई बॉलीवुड फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में काम किया है, जहां उनकी खूबसूरती और शानदार परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब पसंद किया। हाल ही में उन्हें फोर्ब्स रिच लिस्ट में भी शामिल किया गया था। कुछ समय पहले ही उर्वशी ने अपना भव्य जन्मदिन मनाया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।