Ultraviolette Tesseract electric scooter launched in the Indian market, with great range and features (सौ. X)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव ने भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Tesseract लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर अपने फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और उन्नत टेक्नोलॉजी के कारण काफी चर्चा में है। कंपनी ने इस ईवी के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है, जिसे मात्र 999 रुपये में बुक किया जा सकता है। यह स्कूटर बेहतर रेंज और दमदार परफॉर्मेंस देने का दावा करता है।
यह नेक्स्ट जनरेशन प्लेटफॉर्म पर आधारित इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो दमदार बैटरी और मोटर के साथ आता है। इसकी मोटर से 20.1 bhp की पावर जनरेट होती है, जिससे यह स्कूटर बेहतरीन स्पीड और रेंज प्रदान करता है।
बैटरी पैक ऑप्शन:
कंपनी का दावा है कि बड़े बैटरी पैक के साथ यह स्कूटर लंबी दूरी तय करने में सक्षम होगा, जिससे यह एक बेहतरीन पर्यावरण-अनुकूल विकल्प बन सकता है।
Ultraviolette Tesseract में कई उन्नत तकनीकी फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे बाकी ईवी स्कूटर्स से अलग बनाते हैं।
प्रमुख फीचर्स:
ओमनिसेंस मिरर के साथ इंटीग्रेटेड रडार और डैशकैम (ईवी सेगमेंट में पहली बार)
कंपनी ने इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.2 लाख रुपये रखी है, लेकिन यह कीमत केवल पहले 10,000 ग्राहकों के लिए वैध होगी। इसके बाद इसकी कीमत में बढ़ोतरी की जा सकती है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
डिलीवरी:
अगर आप एक स्टाइलिश, हाई-टेक और लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो Ultraviolette Tesseract एक शानदार विकल्प हो सकता है।