Toyota Urban Cruiser Highrider 2025 में क्या है खास फीचर्स। (सौ. Toyota)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: टोयोटा ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Urban Cruiser Hyryder के 2025 मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है। नए मॉडल में कई खास फीचर और स्पेसिफिकेशन अपग्रेड्स किए गए हैं। इन बदलावों के साथ अब इस एसयूवी की शुरुआती कीमत ₹11.34 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है, जो पहले ₹11.14 लाख थी।
टोयोटा की यह SUV बाज़ार में Hyundai Creta, Kia Seltos, Skoda Kushaq, Honda Elevate, Volkswagen Taigun और Maruti Grand Vitara जैसी कारों को कड़ी टक्कर देती है।
प्रीमियम फीचर्स का इजाफा: उच्च वेरिएंट्स में अब 8-वे एडजस्टेबल पावर ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स मिलती हैं, जो लंबी ड्राइव या गर्म मौसम में बेहद उपयोगी साबित होती हैं। इसके अलावा अब रियर डोर सनशेड्स, एम्बियंट लाइटिंग, 15W टाइप-C फास्ट चार्जिंग पोर्ट, और LED स्पॉट व रीडिंग लैंप्स भी दिए गए हैं।
स्मार्ट टेक्नोलॉजी अपडेट: अब टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) को ज्यादा वेरिएंट्स में शामिल किया गया है। कुछ ट्रिम्स में अब केबिन एयर क्वालिटी मॉनिटर भी मिलेगा। स्पीडोमीटर को पहले से ज्यादा रीडेबल बनाया गया है और कुछ वेरिएंट्स में ड्यूल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन्स भी जोड़े गए हैं।
टोयोटा ने सभी वेरिएंट्स में स्ट्रक्चरल सुधार किए हैं जिससे सेफ्टी को एक नया स्तर मिला है। अब सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड होंगे। साथ ही, कुछ वेरिएंट्स में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB) भी दिया गया है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Hyryder में अब भी वही 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो CNG और हाइब्रिड वर्जन में उपलब्ध है। यह इंजन 87 bhp से 102 bhp की पावर और 121 Nm से 136.8 Nm तक टॉर्क जनरेट करता है। CNG और पेट्रोल वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं।
हाइब्रिड वर्जन में e-Drive ट्रांसमिशन के साथ 91 bhp की पावर और 141 Nm टॉर्क मिलता है। नया अपडेट AWD वेरिएंट में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का इंट्रोडक्शन है, जो पहले 5-स्पीड मैनुअल था।