Tesla का Charging Station। (सौ. X)
Tesla Charging Station In India: इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट की दिग्गज कंपनी Tesla ने भारत में अपने विस्तार को एक नई रफ्तार देते हुए Gurugram में पहला आधिकारिक चार्जिंग स्टेशन शुरू कर दिया है। यह स्टेशन DLF Horizon Center में स्थित है और हाल ही में लॉन्च हुए टेस्ला सेंटर के तुरंत बाद चालू किया गया है। इस नई सुविधा के साथ भारत में टेस्ला के कुल 3 प्रमुख चार्जिंग स्टेशन हो गए हैं, जिनमें अब 12 सुपरचार्जर और 10 डेस्टिनेशन चार्जर शामिल हैं। यह नेटवर्क टेस्ला ग्राहकों को लंबी दूरी की यात्रा के लिए भरोसेमंद चार्जिंग सपोर्ट देता है।
हरियाणा के गुरुग्राम में 17 दिसंबर 2025 को शुरू हुए इस चार्जिंग स्टेशन में चार V4 सुपरचार्जर और तीन डेस्टिनेशन चार्जर लगाए गए हैं। यह स्टेशन गोल्फ कोर्स रोड, सेक्टर-43 में स्थित है और कंपनी के अनुसार यहां 99.95% अपटाइम मिलता है। टेस्ला यूजर्स के लिए चार्जिंग प्रक्रिया पूरी तरह आसान है बस “प्लग इन, चार्ज एंड गो”। पूरी चार्जिंग, पेमेंट और स्टेशन लोकेशन की जानकारी Tesla App के जरिए रियल टाइम में मिलती है।
गुरुग्राम से पहले टेस्ला ने दिल्ली एयरोसिटी के वर्ल्डमार्क 3 में अपना एक्सपीरियंस सेंटर और चार्जिंग स्टेशन शुरू किया था, जहां बेसमेंट में चार हाई-टेक सुपरचार्जर मौजूद हैं। वहीं मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अगस्त 2025 में कंपनी ने पहला स्टेशन लॉन्च किया था, जिसमें चार V4 सुपरचार्जिंग स्टॉल (DC) और चार डेस्टिनेशन चार्जिंग स्टॉल (AC) दिए गए हैं। दिल्ली, मुंबई और गुरुग्राम अब टेस्ला के प्रमुख चार्जिंग हब बन चुके हैं।
टेस्ला की सुपरचार्जिंग तकनीक समय की बड़ी बचत करती है। कंपनी का दावा है कि 250kW के V4 सुपरचार्जर से Model Y को सिर्फ 15 मिनट चार्ज करने पर 275 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है। यानी गुरुग्राम से जयपुर के हवा महल तक की दूरी बिना रुके तय की जा सकती है। हालांकि, चार्जिंग स्पीड बैटरी लेवल और तापमान के अनुसार थोड़ी कम-ज्यादा हो सकती है।
ये भी पढ़े: Maruti Suzuki WagonR में आया स्विवेल सीट फीचर, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए आसान होगा सफर
टेस्ला ने भारत में चार्जिंग दरें काफी प्रतिस्पर्धी रखी हैं।
Tesla केवल चार्जिंग स्टेशन नहीं, बल्कि पूरा डिजिटल इकोसिस्टम ऑफर करता है। कार का नेविगेशन सिस्टम स्टेशन पहुंचने से पहले बैटरी को “प्री-कंडीशन” कर देता है, जिससे चार्जिंग और तेज हो जाती है। भीड़ वाले स्टेशनों पर 80% से ज्यादा चार्ज करने पर ‘कंजेशन फीस’ (लगभग 40 रुपये प्रति मिनट) भी लागू होती है। आने वाले समय में नोएडा और ठाणे जैसे शहरों में नए सुपरचार्जर शुरू होने की संभावना है।