स्कोडा इंडिया (सौजन्य : सोशल मीडिया)
मुंबई : व्हीकल मैन्युफैक्चरर स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया ने सोमवार को ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हालांकि वो ट्रंप सरकार के रेसीप्रोकल टैरिफ का समर्थन नहीं करते हैं, लेकिन ट्रंप के इस कदम से लॉन्ग टर्म में इंडस्ट्री के लिए नए अवसर खुल सकते हैं। हालांकि ट्रंप सरकार ने उन देशों को टैरिफ से 90 दिनों तक की राहत दी है, जिन्होंने अमेरिका के इस एक्शन के जवाब में कोई भी कदम नहीं उठाया था।
स्कोडा ऑटो भारत में पूरी तरह तैयार यूनिट यानी सीबीयू के तौर में कारों के इंपोर्ट से संबंधित कथित टैरिफ धोखाधड़ी के लिए 11,000 करोड़ रुपये के कारण बताओ नोटिस का सामना कर रही है। इस बीच, कंपनी ने 49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर नई फॉक्सवैगन टिगुआन आर लाइन को लॉन्च किया।
इस अवसर पर स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के प्रबंध निदेशक पीयूष अरोड़ा ने यहां पीटीआई-भाषा से कहा है कि बेशक, हम टैरिफ पॉलिसी का समर्थन नहीं करते हैं, लेकिन साथ ही द्विपक्षीय व्यापार या मुक्त व्यापार समझौतों यानी एफटीए के माध्यम से भारत में भी अर्थव्यवस्था को खोलने के बारे में बहुत सारी चर्चाएं हो रही हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि समूह हमेशा फ्री ट्रेड और ग्राहकों तथा उनके लाभों के लिए देशों के बीच टेक्नोलॉजी ट्रांसफर में विश्वास करता है।
अरोड़ा ने कहा कि अमेरिकी सरकार द्वारा शुल्क के मोर्चे पर हाल ही में किए गए नए ऐलानों को लेकर अभी बहुत अनिश्चितता है। हालांकि, उन्होंने कहा कि ये घटनाक्रम भारत और यूरोपीय संघ के बीच लंबे समय से चर्चा में रहे फ्री ट्रेड एग्रीमेंट में तेजी ला सकते हैं। उन्होंने कहा है कि मुझे लगता है कि ये भारत के लिए सुनहरा अवसर हैं। हम हमेशा से यूरोप के बीच कम टैरिफ के समर्थक रहे हैं, चाहे वह यूरोपियन यूनियन का ट्रेड हो या द्विपक्षीय एफटीए, जिस पर बहुत लंबे समय से चर्चा हो रही है।
उन्होंने कहा कि रेसीप्रोकल टैरिफ से भारत को शुरुआती बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन लंबे समय में शायद यह अवसरों को खोलेगा। उन्होंने साथ ही कहा कि फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता कि यह पूरा टैरिफ मुद्दा कैसे सुलझेगा और यह किस दिशा में आगे बढ़ेगा।
स्कोडा ऑटो की नई लॉन्चड टिगुआन आर-लाइन में स्पोर्टी ‘आर’ थीम वाला एक्सटीरियर और इंटीरियर दिया गया है। इसमें मसाज फंक्शन, लुम्बर सपोर्ट के साथ स्पोर्टी आरामदायक सीटें और स्मार्टफोन के लिए आसान चार्जिंग जैसे कई शानदार फीचर दिए गए हैं। पेट्रोल इंजन से चलने वाली नई टिगुआन आर-लाइन 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन के साथ अपने सेगमेंट में सबसे बेहतर 204 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देती है।
ऑटोमोबाइल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
यह थर्ड जनरेशन की टिगुआन है, जो दुनिया भर में फॉक्सवैगन की सबसे ज़्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। इस मौके पर फॉक्सवैगन इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा है कि जर्मन इंजीनियरिंग, 5-स्टार सुरक्षा और मजेदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ, नई टिगुआन आर-लाइन रोमांच के लिए पूरी तरह तैयार है। इस गाड़ी की सप्लाई भारत में फॉक्सवैगन डीलरशिप नेटवर्क पर 23 अप्रैल, 2025 से शुरू होगी। इसका शुरूआती प्राइस 49 लाख रुपये है।