कॉन्सेप्ट फोटो (सौजन्य- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: भारतीय किसी भी यात्रा के लिए आज कल ज्यादातर अपने निजी वाहन का प्रयोग करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। लोगों की रूचि निजी वाहन खरीदने में ज्यादा बढ़ने लगी है। इसका अंदाजा भारत के यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में आई गिरवाट से लगाया जा सकता है। भारत में जून में सालाना आधार पर यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में सात प्रतिशत की गिरावट आई है।
भीषण गर्मी के कारण शोरूम में आने वाले लोगों की संख्या में 15 प्रतिशत गिरावट इसकी बड़ी वजह रही। उद्योग निकाय फाडा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। भारत में कुल यात्री वाहन पंजीकरण पिछले महीने 2,81,566 इकाई रहा, जबकि जून 2023 में यह 3,02,000 इकाई था।
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, ‘‘मांग को प्रोत्साहित करने के मकसद से बेहतर उत्पाद उपलब्धता तथा पर्याप्त छूट के बावजूद भीषण गर्मी के कारण ग्राहकों की संख्या में 15 प्रतिशत गिरावट आई और मानसून में देरी के कारण बाजार की धारणा सुस्त बनी हुई है।”
उन्होंने कहा कि डीलरों के अनुसार ग्राहकों के वाहनों के बारे में कम जानकारी हासिल करने और खरीद निर्णय में देरी जैसी चुनौतियों का उन्होंने सामना किया। सिंघानिया ने कहा कि त्योहारी सीजन में अभी कुछ समय बाकी है, इसलिए यात्री वाहन मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) के लिए सावधानी बरतना महत्वपूर्ण है।
ये भी पढ़ें- ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का कमाल, सेल्स में हुआ 107 फीसदी से ज्यादा का इजाफा
जून में दोपहिया वाहनों का पंजीकरण सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर 13,75,889 इकाई हो गया। सिंघानिया ने कहा कि मानसून में देरी और चुनाव से संबंधित बाजार मंदी ने विशेष रूप से ग्रामीण बिक्री को प्रभावित किया, जो मई में 59.8 प्रतिशत से गिरकर जून में 58.6 प्रतिशत पर आ गई।
वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने पांच प्रतिशत घटकर 72,747 इकाई रह गई, जो जून 2023 में 76,364 इकाई थी। जून में ट्रैक्टर की बिक्री सालाना आधार पर 28 प्रतिशत घटकर 71,029 इकाई हो गई। तिपहिया वाहनों का पंजीकरण जून में पांच प्रतिशत बढ़कर 94,321 इकाई हो गया, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 89,743 इकाई था। कुल खुदरा बिक्री जून में सालाना आधार पर मामूली बढ़कर 18,95,552 इकाई हो गई।
ये भी पढे़ें- लंदन की कंपनी लॉन्च करने जा रही है ऐसी कार, बुकिंग करने के लिए लगी होड़
फाडा के अनुसार, ‘‘ वर्तमान बाजार स्थितियों के आधार पर जुलाई माह के मोटर वाहन के खुदरा प्रदर्शन की समग्र रेटिंग मध्यम दृष्टिकोण के साथ सतर्कतापूर्वक आशावादी है।” फाडा 30,000 से अधिक डीलरशिप आउटलेट का प्रतिनिधित्व करता है। जून महीने की रिपोर्ट तैयार करने के लिए वाहन पंजीकरण आंकड़े देश भर के 1,700 आरटीओ में से 1,567 से एकत्र किए गए।
(एजेंसी इनपुट के साथ)