रॉयल एनफील्ड हिमालयन (सौजन्य- सोशल मीडिया)
अपने शाही अंदाज के लिए पहचान बनाने वाली भारत की कंपनी रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपनी नई बाइक गुरिल्ला 450 लॉन्च करने जा रही है। इस बाइक को कंपनी भारत से पहले बार्सिलोना में लॉन्च करेगी। रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को जुलाई महीने की 17 तारीख को बाजार में पेश किया जाएगा।
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 गाड़ी की खासयित की बात करें, तो यह बाइक काफी हद तक कंपनी की इससे पहले आई बाइक हिमालयन की तरह ही होगी। दोनों बाइक के कंपोनेंट्स आपको एक जैसे लगेंगे। हालांकि गुरिल्ला 450 बाइक को स्पोर्ट्स कैटेगरी में लॉन्च किया गया है। इसलिए हिमालयन की तरह यह ऑफ रोड बाइक नहीं होगी।
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की कीमत
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को बार्सिलोना में लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इसके बाद गाड़ी को जल्द ही भारत समेत अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि इस बाइक की कीमत 2.30-2.40 लाख (एक्स शोरूम) रखी जा सकती है।
गुरिल्ला 450 बाइक की कुछ तस्वीरें लॉन्च से पहले ही सामने आ चुकी हैं। जिन्हें देखकर बाइक के ऑउट लुक और हार्डवेयर के बारे में पता चल रहा है। तस्वीरों से बाइक के अंदर सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, राउंड एलईडी हेडलाइट, बड़ा फ्यूल टैंक और वन-पीस सीट जैसे फीचर्स होने का पता चल रहा है।
रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक में अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर्स, चौड़ा हैंडलबार, पिछले हिस्से में ग्रैब रेल, कॉम्पैक्ट टेललाइट्स और टर्न इंडिकेटर समेत और भी खूबियां दिखेंगी। गुरिल्ला 450 में फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक्स देखने को मिलेंगे।
ये भी पढ़ें- आईवूमी ने लॉन्च किया शानदार किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, S1 Lite की कीमत जान रह जायेंगे हैरान
हिमालयन से मिलती है रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450?
हालांकि अभी रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की सारी डिटेल पता नहीं चली हैं, लेकिन तस्वीरों से गुरिल्ला 450 बाइक का कंसोल हिमालयन बाइक में दिए गए TFT डिस्प्ले की तरह ही दिखायी दे रहा है। साथ ही इस बाइक में टैंक और टेल सेक्शन हिमालयन 450 जैसा हो सकता है।
गुरिल्ला 450 के इंजन की खासियत
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में भी शेरपा 450 इंजन इस्तेमाल किया जाएगा, जो इसकी सिस्टर बाइक्स में मौजूद है। हालांकि ये जानने वाली बात होगी कि नए मॉडल को इस इंजन के साथ किस तरह ट्यून किया गया है।
ये भी पढ़ें- Hyundai ने उतारी छोटी इलेक्ट्रिक SUV INSTER, सिंगल चार्ज में देगी 355km रेंज
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में भी हिमालयन की तरह ही 452cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, जो 40hp और 40Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें भी गियरबॉक्स 6 स्पीड मोड के साथ दिया जा सकता है।