मिनी कूपर (सौजन्य- सोशल मीडिया)
कार निर्माता कंपनी मिनी कूपर इंडिया की दो गाड़ियों की प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू हो गई है। इन दोनों लग्जरी गाड़ियों को कंपनी 24 जुलाई 2024 को अधिकारिक रूप से भारत में लॉन्च करने वाली है। लग्जरी कार कंपनी मिनी कूपर ने अपनी नई कार Mini Cooper S के साथ ही ऑल-इलेक्ट्रिक Mini Countryman की भी प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू कर दी है।
ब्रिटेन की कार निर्माता कंपनी की भारतीय ब्रांच ने देश में इन दो कारों की प्री-बुकिंग का ऑपश्न दिया है। इसमें से एक कार MINI Cooper S कंपनी की 5वीं जनरेशन गाड़ी है। जो 3 दरवाजों के साथ आती है। दोनों गाड़ियों को लॉन्च से पहले बुक करने के लिए कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट shop.mini.in प्री-बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आप ऑफलाइन भी कंपनी के मिनी डीलरशिप पर जाकर कार बुक कर सकते हैं।
कंपनी ने अपनी इस लग्जरी कार में दमदार इंजन दिया है। इस कार में इंजन 2.0 लीटर 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पैट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 178 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 280nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस कार में खास ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर और फ्रंट पार्किंग सेंसर कैमरा, क्रूज कंट्रोल, किलेस स्टार्ट एंड स्टॉप बटन जैसे कई आधुनिक फीचर्स हैं।
ये भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450: नई बाइक में क्या है खास, फैन को करना चाहिए इंतजार?
लग्जरी कार कंपनी ने इस नई इलेक्ट्रिक कार में सिंगल और डबल मोटर जैसे दो पावरट्रेन ऑप्शन दिए हैं। इसके साथ ही इस कार में 66.45 किलोवॉट की क्षमता वाली बैटरी दी है। कंपनी के मुताबिक ये कार एक बार चार्ज पर करीब 462 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी।
इसके अलावा इस कार में एक बड़ा टच्सक्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार में लेवल 2 एडीएएस सिस्टम के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे गजब के फीचर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- अब और स्टाइलिश हो जाएगी Kia Seltos, नया कलर खूबसूरती में लगाएगा चार चांद
वहीं Mini Countryman कार की कीमत की बात की जाए, तो अंदेशा लगाया जा रहा है कि कंपनी इस कार को करीब 60 से 65 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर बाजार में ला सकती है। MINI Cooper S कार की एक्स शोरूम कीमत 55 लाख रुपये रहने की अंदेशा है। हालांकि मिनी कूपर इंडिया कंपनी की और से इसकी सही जानकारी नहीं मिली है। 24 जुलाई 2024 को दोनों गाड़ियों के लॉन्च के कीमत की स्पष्ट जानकारी मिल जाएगी।