Hyundai ने वापस मगाई गाड़ियां। (सौ. Hyundai)
Hyundai Santa Fe Recall: Hyundai Motor कंपनी ने अमेरिका में अपनी मशहूर Santa Fe SUV की 1.35 लाख से अधिक यूनिट्स को वापस बुलाने की घोषणा की है। अमेरिकी नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) के अनुसार, यह कदम वाहनों में संभावित आग लगने के खतरे को देखते हुए उठाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ Santa Fe SUVs में स्टार्टर मोटर से जुड़ी मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट पाई गई है। असेंबली के दौरान प्रोटेक्टिव कवर सही तरीके से इंस्टॉल नहीं होने के कारण इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ जाता है, जो टक्कर या दुर्घटना की स्थिति में आग लगने का कारण बन सकता है।
यह रिकॉल 2024 और 2025 मॉडल ईयर की Santa Fe SUVs पर लागू होगा, जिनमें 2.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन लगाया गया है। ये गाड़ियां 28 दिसंबर 2023 से 7 जुलाई 2025 के बीच हुंडई के अलबामा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में बनाई गई थीं। कंपनी के अनुसार, प्रभावित वाहनों की संख्या 1,35,300 से अधिक है। Hyundai ने बताया कि वह प्रभावित ग्राहकों से सीधे संपर्क करेगी और उन्हें फ्री रिपेयर या पार्ट रिप्लेसमेंट की सुविधा दी जाएगी, ताकि किसी भी संभावित हादसे से बचा जा सके।
ये भी पढ़े: Toyota Fortuner Leader Edition 2025 लॉन्च, लग्जरी, पावर और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन
हाल के महीनों में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में रिकॉल मामलों में तेजी आई है। Hyundai से पहले, टोयोटा (Toyota) ने भी इसी हफ्ते करीब 4 लाख वाहनों को वापस बुलाने का फैसला किया है। इनमें Tundra, Tundra Hybrid (2022-2025) और Sequoia Hybrid (2023-2025) मॉडल शामिल हैं। Toyota वाहनों में रियर व्यू कैमरा फेल होने की समस्या सामने आई है, जो एक सॉफ्टवेयर गड़बड़ी के कारण हो रही है। इससे गाड़ी रिवर्स करते समय कैमरा डिस्प्ले काम नहीं करता और एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जाता है।
Toyota ने कहा है कि वह अपने अधिकृत डीलरशिप्स पर फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट उपलब्ध कराएगी। कंपनी 16 नवंबर 2025 तक प्रभावित ग्राहकों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन लेटर भेजेगी। वहीं, Hyundai ने ग्राहकों से अपील की है कि वे अपनी गाड़ियों की जांच जल्द से जल्द कराएं, ताकि किसी भी जोखिम से बचा जा सके।