एलन मस्क ने दिखाया भविष्य का चेहरा। (सौ. X)
Tesla Diner Restaurant: Tesla के CEO और स्पेस टेक्नोलॉजी के संदेशवाहक एलन मस्क ने अब खाने-पीने की दुनिया में भी कदम रख लिया है। मस्क ने लॉस एंजिल्स के सांतामोनिका बुलेवार्ड पर एक अनोखा रेस्टोरेंट खोला है, जो रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक स्टाइल में डिज़ाइन किया गया है। इस नए टेस्ला डायनर की खास बात को देखे तो इसे टेस्ला की मशहूर स्टारशिप की तरह डिजाइन किया गया है और इसमें हाई-टेक सुविधाओं के साथ पुराने अमेरिकी डायनर का अहसास भी लोगों को मिलने वाला है।
Tesla Diner के लॉन्च पर खुद एलन मस्क अपने परिवार के साथ पहुंचे और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (जो पहले Twitter था) पर डायनर की पहली तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “मैंने अभी-अभी रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक टेस्ला डायनर और सुपरचार्जर में डिनर किया। टीम ने इसे लॉस एंजिल्स की सबसे शानदार जगहों में से एक बनाने में बहुत अच्छा काम किया है।”
इस अनोखे रेस्टोरेंट में ग्राहकों को खाने के साथ टेक्नोलॉजी का भी भरपूर मजा मिलने वाला है। वही रेस्टोरेंट के खाने पर नजर डाले तो बर्गर, हॉट डॉग, चिकन विंग्स और मिल्कशेक जैसे क्लासिक फूड आइटम साइबर ट्रक के आकार वाले फूड बॉक्स में सर्व किए जा रहे हैं। इसके अलावा यहां 45 फुट ऊंची आउटडोर स्क्रीन पर मूवी दिखाई जाती है, जिसका ऑडियो ग्राहक अपनी टेस्ला कार के बिल्ट-इन साउंड सिस्टम से सुन सकते हैं।
Tesla Diner is retro-futuristic diner & drive-in charging experience all wrapped into one
80 V4 Supercharger stalls are open to all NACS-compatible EVs, making it the largest urban Supercharger in the world pic.twitter.com/CKiNtpqm6Y
— Tesla (@Tesla) July 22, 2025
Tesla Diner की सबसे बड़ी खासियत है कि टेस्ला कार मालिक अपनी कार चार्ज करते समय ही गाड़ी में ही बैठे हुए स्क्रीन के जरिए खाना ऑर्डर कर सकते हैं। इस डायनर में कुल 80 सुपरचार्जिंग स्टेशन को लगाया गया हैं जिससे लंबी दूरी का सफर कर रहे लोग आराम से खाना खाते हुए कार चार्ज कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: घर बैठे बनाएं आयुष्मान कार्ड, अब नहीं लगानी होगी लाइन में घंटों लंबी कतार
एलन मस्क ने बताया है कि यदि लॉस एंजिल्स में Tesla Diner को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है, तो वे इसे दुनियाभर के प्रमुख शहरों में भी लॉन्च करेंगे। मस्क ने पोस्ट में लिखा”अगर हमारा रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक डायनर अच्छा निकला, जो मुझे लगता है कि होगा, तो टेस्ला इन्हें दुनिया भर के प्रमुख शहरों में स्थापित करेगा,”
इसके साथ ही बता दें कि इस आइडिया को 2018 में हासिल किया गया था, जब मस्क ने पहली बार एलान किया था कि वे लॉस एंजिल्स के सुपरचार्जर स्टेशन पर एक रेट्रो डायनर बनाना चाहते हैं, जिसमें ड्राइव-इन, रोलर स्केट्स और रॉक म्यूजिक होगा। इसके साथ ही वो भविष्य की तस्वीर को देखते हुए लोगों को तकनीक की सहूलियत भी दिखाना चाहते थे।