Car AC से नहीं आ रही ठंडी हवा। (सौ. Freepik)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: गर्मियों में जब तापमान आसमान छूता है, तब कार का एसी राहत का एकमात्र सहारा बन जाता है। लेकिन सोचिए, अगर सफर के बीचों-बीच अचानक कार का एसी ठंडी हवा देना बंद कर दे, तो आप क्या करेंगे? ज़्यादातर लोग तुरंत किसी नज़दीकी मैकेनिक के पास पहुंच जाते हैं और मान लेते हैं कि एसी की गैस लीक हो गई है। पर सच्चाई ये है कि कूलिंग बंद होने की वजह सिर्फ गैस लीकेज नहीं होती।
आइए जानते हैं गैस भरवाने से पहले किन अहम चीजों की जांच कराना बेहद ज़रूरी है।
आप घर के एसी का फिल्टर समय-समय पर साफ करते हैं, लेकिन कार का एसी फिल्टर अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। समय के साथ इसमें धूल-मिट्टी जम जाती है, जिससे एसी की कूलिंग पर बुरा असर पड़ता है। अगर आपकी कार ठंडी हवा नहीं दे रही है, तो सबसे पहले फिल्टर की जांच करवाएं। यदि वह गंदा या खराब है, तो उसे तुरंत बदलवाएं।
कूलिंग कम होने की दूसरी आम वजह होती है कंडेंसर की खराबी। अगर कंडेंसर में कोई ब्लॉकेज है या वह काम करना बंद कर चुका है, तो एसी से ठंडी हवा आना रुक जाती है। गैस भरवाने से पहले सुनिश्चित करें कि मैकेनिक कंडेंसर की जांच जरूर करे।
अगर फिल्टर और कंडेंसर दोनों ही ठीक हैं, तब जाकर गैस लीकेज की संभावना पर गौर किया जा सकता है। कई बार मैकेनिक बिना जांच किए सीधे गैस भरवाने की सलाह देते हैं, जिससे आपकी जेब पर बेवजह बोझ पड़ सकता है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
हर बार ठंडी हवा ना आने पर सिर्फ गैस पर दोष न दें। पहले बाकी हिस्सों की जांच कराएं और फिर सोच-समझकर गैस भरवाएं। ये छोटी सी सावधानी आपकी कार को न सिर्फ बेहतर ठंडक देगी, बल्कि फालतू खर्च से भी बचाएगी।