Anmol Ambani के पास करोड़ों की कार है जो वह हमेशा अपने साथ रखना पसंद करते है (सौ. Design)
Luxury Car. मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी सुर्खियों का हिस्सा बने ही रहते हैं और अनिल अंबानी के बेटे भी इसी लिस्ट में शामिल हैं। अनिल के दो बेटे हैं, जिनमें से पहले जय अनमोल अंबानी और दूसरे जय अंशुल अंबानी हैं, लेकिन हाल फिलहाल ही उनके बेटे जय अनमोल अंबानी सुर्खियों का हिस्सा बन चुके हैं क्योंकि उनके ऊपर एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। वह लग्जरी गाड़ियों का शौक रखते हैं, ऐसे में उनके पास कई शानदार गाड़ियां मौजूद हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीने वाले जय अनमोल अंबानी के पास रोल्स-रॉयस और लैंबॉर्गिनी जैसी महंगी गाड़ियां हैं, ऐसे में उनके कार की कीमत क्या है, यह जानना दिलचस्प होगा।
अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी के पास लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है, जिसमें से रोल्स-रॉयस की महंगी गाड़ी भी शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि इस गाड़ी की कीमत 8 करोड़ 99 लाख रुपए है, जो 6749 सीसी का पावरफुल इंजन होल्ड करती है और 563bhp की पावर और 900Nm टॉर्क जेनरेट करती है।
ये भी पढ़े: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर जानें से पहले हो जाए सावधान, इस गलती से होगा हजारों का नुकसान
अनमोल अंबानी की लग्जरी गाड़ियों की लिस्ट में Lamborghini Gallardo भी शामिल है, जिसकी कीमत 2 करोड़ 80 लाख रुपए है। यह स्पीड और स्टाइल के मामले में सभी को पीछे छोड़ती है और पावरफुल इंजन के साथ कई सारे फीचर्स के बेनिफिट्स भी देती है।
ये भी पढ़े: बड़ी सेल में ठग हुए एक्टिव, डिस्काउंट के चक्कर में जेब हो सकती है खाली
सामने आए कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास महंगी गाड़ियों के कलेक्शन के अलावा हेलिकॉप्टर और प्राइवेट जेट भी हैं, जिसका इस्तेमाल वह बिजनेस टूर या फिर काम के सिलसिले के लिए करते हैं। फिलहाल वह अपने पिता के साथ मिलकर कंपनी के नुकसान को उभरने की कोशिश कर रहे हैं।