आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (डिजाइन फोटो)
नई दिल्ली: जहां एक तरफ भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक (Monetry Policy) बीते 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक चल रही है। वहीं यह फाइनेंशियल ईयर 2024-2025 की यह पहली बैठक है। ऐसे में आब आपकी जेब और आपके लोन की EMI सस्ती होगी या महंगाई का बोझ और भी बढ़ेगा इसका फैसला आज यानी शुक्रवार सुबह 10 बजे हो जाएगा।
RBI कम करेगी रेपो रेट
गौरतलब है कि, RBI गवर्नर की अध्यक्षता में चल रही इस बैठक से लोग रेपो रेट में कटौती की उम्मीद लगाए हुए हैं। अब गर रेपो रेट में कटौती होती है तो लोगों के लोन की EMI कम हो जाएगी।
वैसे देखा जाए तो लंबे समय से RBI ने रेपो रेट में कोई भी कटौती नहीं की है। ऐसे में नए वित्त वर्ष में एक बार फिर RBI से लोगों की उम्मीद लगी है कि, उन्हें राहत दे सकता है। विशेषज्ञों की मानें तो इस तिमाही भी केंद्रीय बैंक की तरफ से रेपो रेट में कोई भी इजाफा नहीं किया जाएगा। इस बाबत आज यानी 5 अप्रैल को RBI अपनी मौद्रिक समिति रेपो रेट का ऐलान करेगी।
लगातार 7वीं बार मिलेगी राहत
जानकारी दें कि इससे पहले वित्त वर्ष 24 की अंतिम बैठक में MPC ने रेपो रेट में लगातार छठी बार कोई बदलाव नहीं किया था। वहीं इसे 6।5% पर स्थिर रखने का फैसला किया था। इस बाबत SBI रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी बाजारों में ढांचागत बदलाव हो रहे हैं, जहां बेरोज़गारी की दर कम होने के साथ-साथ नौकरियों की जगह भी ज्यादा हैं। इसके दूरगामी परिणाम भारत के बाजारों और कहीं न कहीं बैंकिंग सेक्टर पर भी दिख सकते हैं।