By - Sonali Jha
Image Source: Instagram
साल 1979 में रिलीज हुई फिल्म 'संपर्क' के बाद जीनत अमान को मजहर खान से प्यार हो गया। दोनों शादी कर ली।
शादी के 12 साल बाद जीनत ने मजहर से तलाक लेने का फैसला किया था। तभी मजहर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
इसके बाद जीनत अमान का नाम एक्टर, प्रोड्यूसर- डायरेक्टर संजय खान के साथ जुड़ा।
जीनत और संजय खान के रिलेशनशिप के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने की खबरें भी आने लगीं थीं।
जीनत अमान और संजय खान की मुलाकात फिल्म 'अब्दुल्लाह' के सेट पर हुई थी। सेट पर ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था।
जीनत और संजय खान की मुलाकात फिल्म 'अब्दुल्लाह' के सेट पर हुई थी। सेट पर ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था।
खबरों की मानें तो दोनों हर इवेंट में साथ में नजर आते थे। हालांकि संजय शादीशुदा थे और उनके तीन बच्चे भी थे।
फिल्म 'अब्दुल्लाह' की शूटिंग के बाद जीनत अपनी दूसरी फिल्मों में बिजी हो गई थी।
एक बार संजय ने ज़ीनत को एक गाने के शूट के लिए कहा था। लेकिन, डेट्स ना होने की वजह से ज़ीनत ने मना कर दिया था।
संजय को जीनत का ये रवैया पसंद नहीं आया। उन्होंने जीनत को फोन पर खूब खरी-खोटी सुनाई थी।
अपनी फिल्म की शूटिंग ख़त्म करने के बाद जीनत संजय से मिलने उनके घर पर गई। लेकिन, तब एक होटल में पार्टी में गए थे।
जीनत संजय से मिलने होटल पहुंची और वह संजय से मिली। तभी गुस्सैल संजय ने उन्हें सबके सामने थप्पड़ मारा।
संजय ने जीनत को बहुत मारा था। जिसकी वजह से वह खून से लथपथ हो गईं थीं।