अक्षय कुमार ने ब्रेकअप के 20 साल बाद स्टेज पर रवीना टंडन को लगाया था गले

By - Sonali Jha

Image Source: Instagram

अक्षय कुमार और रवीना टंडन की लव स्टोरी बॉलीवुड में काफी फेमस रही है। 

अक्षय-रवीना की लव स्टोरी

90 के दशक में अक्षय और रवीना के इश्क के काफी चर्चे हुआ करते थे।

इश्क के चर्चे

कहा जाता है कि अक्षय और रवीना ने सगाई भी कर ली थी।

अक्षय-रवीना की सगाई

इतना ही नहीं अक्षय और रवीना ने शादी के बारे में भी सोच के रखे थे। 

अक्षय-रवीना की शादी

फिल्म 'खिलाड़ियों के खिलाड़ी' की शूटिंग के दौरान अक्षय और रेखा की बढ़ती नजदीकियों से रवीना काफी नाराज थी।

रेखा

रवीना से अफेयर के दौरान ही अक्षय ने शिल्पा शेट्टी के साथ रोमांस करना शुरू कर दिया था।

आदित्य की कमाई

अक्षय और शिल्पा की बढ़ती नजदीकियों के वजह से रवीना ने एक्टर से ब्रेकअप कर लिया था।

ब्रेकअप

हालांकि, सालों बार मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड 2023 में अक्षय ने रवीना को हग कर लिया। अक्षय के इस रवैये से रवीना सन्न रह गई। 

मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड 

मनोरंजन की खबरें