रुद्राक्ष पहनकर कभी न करें ये काम

18 Aug 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

रुद्राक्ष धारण करने वाले को शराब, मांस, प्याज-लहसुन जैसी तामसिक चीज़ों से परहेज़ करना चाहिए।

मांसाहार और मदिरा का सेवन

All Source: Freepik

स्नान किए बिना, शौच या मल-मूत्र के बाद रुद्राक्ष को धारण नहीं करना चाहिए।

अशुद्ध अवस्था में न पहनें

ऐसे स्थानों पर रुद्राक्ष पहनकर जाना अशुभ माना जाता है।

अंत्येष्टि या श्मशान में न जाएँ

इस स्थिति में रुद्राक्ष को धारण करके नहीं रहना चाहिए। इसे उतारकर अलग रखना चाहिए।

पति-पत्नी का शारीरिक संबंध

नींद में रुद्राक्ष को उतारकर साफ स्थान पर रखना उचित माना जाता है।

सोते समय न पहनें

आपका रुद्राक्ष सिर्फ आपके लिए है, इसे किसी अन्य को नहीं देना चाहिए।

किसी और को न पहनाएँ

शौचालय, गंदगी या अपवित्र स्थान पर रुद्राक्ष पहनकर न जाएँ।

गंदे स्थान पर न जाएँ

रुद्राक्ष पहनते समय अपशब्द, झूठ बोलना और दूसरों को हानि पहुँचाने वाले विचारों से बचना चाहिए।

नकारात्मक विचार और वाणी से बचें

असली गुलाब से घर पर बनाएं मेकअप