By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
कुछ गुलाब की पंखुड़ियों को पानी में उबाल लें। ठंडा होने पर छानकर फ्रिज में रख दें। यह टोनर स्किन को फ्रेश और हाइड्रेटेड रखेगा।
All Source: Freepik
गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर उसमें थोड़ी नारियल तेल की बूंदें मिलाएँ। हल्का गाढ़ा होने पर इसे होंठों पर लगाएँ। यह नैचुरल पिंक कलर देगा।
सूखी गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर पाउडर बना लें। इसमें थोड़ा ऐलोवेरा जेल मिलाकर गालों पर लगाएँ। यह नैचुरल पिंक ग्लो देगा।
गुलाब की सूखी पंखुड़ियों को महीन पीस लें। इसमें थोड़ा कॉर्नस्टार्च और शिमर पाउडर मिलाएँ। यह हल्का गुलाबी आईशैडो तैयार करेगा।
गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट बनाकर उसमें शहद और दही मिलाएँ। चेहरे पर 15 मिनट लगाकर धो लें। स्किन को नेचुरल ग्लो और सॉफ्टनेस मिलेगी।
गुलाब की पंखुड़ियों का रस निकालकर उसमें थोड़ी वैसलीन या बीज़वैक्स (मोम) मिलाएँ। छोटे डिब्बे में भरकर रख लें। होंठों को मुलायम और हल्का गुलाबी बनाएगा।
सूखी गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर लें। इसमें थोड़ा सा नारियल तेल और शिमर पाउडर मिलाएँ। गाल की हड्डियों और नाक पर लगाएँ, नैचुरल ग्लो देगा।
गुलाब की पंखुड़ियों को पानी में उबालकर गाढ़ा अर्क बना लें। इसमें नींबू का रस और एलोवेरा जेल मिलाएँ। नेल्स पर लगाने से हल्का नैचुरल पिंकिश टोन आएगा।
गुलाब जल में थोड़ा ग्लिसरीन और ऐलोवेरा जेल मिलाएँ। इसे स्प्रे बोतल में भर लें। मेकअप करने के बाद चेहरे पर छिड़कें, मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा।