By - Deepika Pal Image Source:  Pinterest

मौनी अमावस्या पर स्नान के बाद महाकुंभ से घर जरूर ले आएं चीजें, बढ़ेगा सौभाग्य

आज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन दूसरा अमृत स्नान हो रहा है। यहां स्नान के बाद आप कई शुभ चीजों को घर ला सकते है आपके जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ेगी।

मौनी अमावस्या

यहां तीन नदियों गंगा,यमुना और अदृश्य सरस्वती का संगम भी है। ऐसे में इस भूमि से थोड़ी-सी रेत घर लाना सदियों की पुरानी परंपरा है।

संगम तट की रेती

इस रेती को घर लाकर लाल कपड़े में बांधकर घर के मंदिर में रख दें या फिर तुलसी के पौधे की जड़ में डाल दें। घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।

उपाय

भगवान शंकर का आंसू माना गया है। यह शिव जी का आशीर्वाद भी माना गया है, जो घर की निगेटिव एनर्जी को खत्म कर देता है। 

रुद्राक्ष

तुलसी की माला को काफी पवित्र पौधा माना गया है, इससे भी घर में भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है।

तुलसी की माला

संगम तट पर स्नान के बाद बगल में ही लेटे हनुमान मंदिर में जाएं, यहां से तुलसी के कुछ पत्ते ले लें। फिर उसे लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी या घर के किसी सुरक्षित स्थान पर रख लें। 

तुलसी के पत्ते

महाकुंभ के मेले में अगर आपको यहां कहीं शंख दिख जाए तो उसे घर जरूर ले आएं। माना गया है कि शंख में सभी देवी-देवताओं का वास होता है।

शंख

प्रयागराज को कहते है सप्तपुरियों का पति, यहां क्यों होता है महाकुंभ का आयोजन