By - Deepika Pal Image Source: Pinterest
आज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन दूसरा अमृत स्नान हो रहा है। यहां स्नान के बाद आप कई शुभ चीजों को घर ला सकते है आपके जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ेगी।
यहां तीन नदियों गंगा,यमुना और अदृश्य सरस्वती का संगम भी है। ऐसे में इस भूमि से थोड़ी-सी रेत घर लाना सदियों की पुरानी परंपरा है।
इस रेती को घर लाकर लाल कपड़े में बांधकर घर के मंदिर में रख दें या फिर तुलसी के पौधे की जड़ में डाल दें। घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
भगवान शंकर का आंसू माना गया है। यह शिव जी का आशीर्वाद भी माना गया है, जो घर की निगेटिव एनर्जी को खत्म कर देता है।
तुलसी की माला को काफी पवित्र पौधा माना गया है, इससे भी घर में भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है।
संगम तट पर स्नान के बाद बगल में ही लेटे हनुमान मंदिर में जाएं, यहां से तुलसी के कुछ पत्ते ले लें। फिर उसे लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी या घर के किसी सुरक्षित स्थान पर रख लें।
महाकुंभ के मेले में अगर आपको यहां कहीं शंख दिख जाए तो उसे घर जरूर ले आएं। माना गया है कि शंख में सभी देवी-देवताओं का वास होता है।