By - Simran Singh

Image Source: Freepik

WhatsApp

आजकल हम में से हर कोई Whatsapp का यूज कर। 

Whatsapp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए कई सारे फीचर्स देता है। 

सुविधा

इसमें से एक फीचर है जिसका नाम Delete for Everyone का है। 

Delete for Everyone

इस फीचर में मैसेज गलती से भेजा जाए तो डीलिट कर सकते है। 

डीलिट करना

लेकिन कुछ लोगों को मैसेज जानने की इच्छा होती है कि सामने वाला क्या मैसेज किया था। 

क्या था मैसेज

ये हैक एंड्रॉयड यूजर्स के लिए काफी मददगार साबित होता हैं। 

एंड्रॉयड यूजर्स

आपको डिलीट हुआ मैसेज पढ़ने के लिए WhatsApp के नोटिफिकेशन को ऑन करना होगा। 

नोटिफिकेशन ऑन

कोई मैसेज भेज कर डिलीट करता है तो नोटिफिकेशन हिस्ट्री में जाकर डिलीट मैसेज को पढ़ सकते हैं। 

नोटिफिकेशन हिस्ट्री 

इसके लिए आपको फोन की सेंटिग में जाकर नोटिफिकेशन हिस्ट्री को सर्च करना होगा। 

फोन की सेंटिग

उसमें आपको वॉट्सऐप नोटिफिकेशन्स दिखेंगा उस पर क्लिक करके मैसेज पढ़ सकते हैं।

वॉट्सऐप नोटिफिकेशन्स

कितना होता है गधे का IQ?