छत के गार्डन के लिए फूलों के पौधे

25nd April 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

कम देखभाल में भी खिलने वाला सुंदर और सुगंधित फूल।

गेंदा (Marigold)

Image Source: Freepik

क्लासिक ब्यूटी, टेरेस गार्डन की शोभा बढ़ाता है।

गुलाब (Rose)

Image Source: Freepik

बड़े और आकर्षक फूल, गर्मी में भी खूब खिलते हैं।

हिबिस्कस (गुड़हल)

Image Source: Freepik

धूप पसंद करने वाला चमकीला और पॉजिटिव वाइब देने वाला पौधा।

सनफ्लावर (सूरजमुखी)

Image Source: Freepik

रंग-बिरंगे और लंबे समय तक खिलने वाले फूल।

पिटूनिया (Petunia)

Image Source: Freepik

खूशबूदार फूल, खासकर शाम को खुशबू से भर देते हैं छत को।

चंपा-चमेली

Image Source: Freepik

छोटे-छोटे गुच्छों में खिलने वाले सुंदर फूल जो कीटों को भी दूर रखते हैं।

लैंटाना

Image Source: Freepik

कट फ्लावर के लिए फेमस, दिखने में बहुत आकर्षक।

जे़रबेरा (Gerbera)

Image Source: Freepik