15 दिसंबर को भारत में दो नई बाइक लांच करेगी यामहा, जानिए क्या होगी खासियत
जापानी कंपनी Yamaha 15 दिसंबर को भारत में R3 और MT-03 लॉन्च करेगी।
Photo: Social Media
15 दिसंबर को इन दोनों बाइक्स की कीमत का खुलासा किया जाएगा, साथ ही
डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।
Photo: Social Media
दोनों बाइक्स में ड्यूल LED हेडलैंप, LED इंडिकेटर्स, LED टेललैंप के साथ LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा मिलेगी।
Photo: Social Media
Yamaha की दोनों दमदार बाइक्स 321cc, पैरेलल-ट्विन इंजन की पावर से लैस हैं।
Photo: Social Media
Yamaha R3 और MT-03 में 321cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 42ps की पावर देता है।
Photo: Social Media
R3 की कीमत KTM ड्यूक 390 की कीमत 3.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी, जबकि MT-03 की इससे करीब 20,000 रुपये कम हो सकती है।
Photo: Social Media
Yamaha की बाइक्स की ऑफिशियल कीमत का खुलासा 15 दिसंबर को लॉन्च इवेंट के दौरान किया जाएगा।
Photo: Social Media
Watch More Story