By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
दुनिया में एक ऐसा पहाड़ है जिसकी ऊंचाई बेहद कम है लेकिन उसके नजारे बहुत खूबसूरत हैं।
All Source: Freepik
इस पहाड़ का नाम माउंट वायचेप्रूफ है जिसकी खूबसूरती किसी हिल स्टेशन से कम नहीं है।
माउंट वायचेप्रूफ ऑस्ट्रेलिया में स्थित है जो अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है।
इस पहाड़ की ऊंचाई करीब 43 मीटर है। इसे दुनिया का सबसे छोटा माउंटेन माना जाता है।
हरी भरी घास, खुले मैदान और ऊपर से दिखता पूरा कस्बा इस जगह को खास बनाता है।
यहां पर लोग सनसेट और सनराइज के नजारे का लुत्फ उठाने के लिए आते हैं।
दिखने में छोटा होने के बाद भी यहां की सुंदरता का कोई मुकाबला नहीं है।
इस बार कुछ हटके जगह देखना चाहते हैं तो इस माउंटेन को घूमने का प्लान कर सकते हैं।