पार्लर का खर्चा बचाएगा ये घरेलू हेयर पैक

6 Jan 2026

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

सर्दियों में बालों की समस्या बढ़ जाती है जिसके लिए हेयर पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है।

बालों की समस्या

All Source: Freepik

केला बालों को गहराई से पोषण देता है और उन्हें जड़ों से मजबूत बनाने में मदद करता है।

केला

शहद एक प्राकृतिक हुमेक्टैंट है जो बालों में नमी को लॉक करता है और रूखापन दूर करता है।

शहद

यह हेयर पैक टूटते और झड़ते बालों की समस्या को काफी हद तक कम करने में मददगार है।

झड़ते बाल

इसके नियमित इस्तेमाल से बाल न केवल मुलायम होते हैं, बल्कि उनमें एक प्राकृतिक चमक भी आती है।

मुलायम बाल

अगर आप दोमुंहे बालों से परेशान हैं तो यह पैक आपके लिए बेस्ट सॉल्यूशन है।

दो मुंहे बाल

एक पके केले को मैश करें उसमें 2 चम्मच शहद मिलाएं और 20 मिनट लगाकर धो लें।

कैसे बनाएं पैक

इस हेयर पैक को हफ्ते में 1 बार लगाने से बाल सिल्की और सॉफ्ट हो जाएंगे।

कब लगाएं

कीवी या संतरा: कौन है आपकी सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद