By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
बिहार विधानसभा 2025 की तैयारियां जोरों से शुरू हो चुकी है।
All Source: Freepik
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कटिहार जिले की बलरामपुर सीट महत्वपूर्ण है।
बलरामपुर सीट कटिहार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है जिसका गठन 2008 में हुआ।
बिहार की यह सीट सभी राजनीतिक दलों के लिए बहुत खास है।
चुनाव आयोग के अनुसार साल 2020 में यहां 60.80 फीसदी मतदाता मुस्लिम थे।
बलरामपुर में महागठबंधन का मजबूत गढ़ है जिसको तोड़ने का प्रयास एनडीए कर रही है।
साल 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में महबूब आलम ने यहां जीत दर्ज की थी।
इस बार बलरामपुर सीट पर एनडीए महागठबंधन का किला भेद पाएगी या नहीं देखना दिलचस्प होगा।