By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
सदी के महानायक अमिताभ ने दशकों तक इंडस्ट्री में अपना दबदबा बनाए रखा है। अपने शानदार अभिनय के साथ-साथ वो अपनी आवाज के लिए भी जाने जाते हैं।
दिवंगत सुनील दत्त को शुरू में बिग बी की आवाज जरा भी पसंद नहीं थी और इसी वजह से उन्होंने अमिताभ बच्चन को अपनी फिल्म में एक मूक भूमिका में कास्ट किया था।
एक समय ऐसा भी था जब बिग बी को उनकी आवाज के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ता था।
सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट पर 90 के दशक की एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप साबिर ने इस बाके में चौंकाने वाला खुलासा किया है।
शीबा ने बताया कि उनके ससुर मनमोहन सबीर को भी अमिताभ बच्चन की आवाज पसंद नहीं थी। हालांकि उन्होंने बिग बी के साथ फिल्म सात हिंदुस्तानी प्रोड्यूस की थी।
इस बारे में शीबा ने बताया की उनके ससुर ने एक बार बताया था, “एक हीरो आता था हमारे घर में और आके मेरे पैरों में बैठता था। हमको लगता था कैसी सी आवाज है इसकी, गूंजती हुई।''
शीबा ने आगे कहा कि सुनील दत्त ने कहा था उन्हें अमिताभ बच्चन की आवाज पसंद नहीं है. दत्त साहब ने मुझसे कहा था हमें उनकी आवाज से नफरत है उनकी आवाज रेडियो जॉकी जैसी है।"
नतीजतन, अमिताभ बच्चन को दत्त की फिल्म रेशमा और शेरा में एक गूंगे के रोल में लिया गया था।