By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
काजोल बॉलीवुड की बिंदास अभिनेत्री है। वे अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं और अपने हर किरदार में जान फूंक देती हैं।
एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म दो पत्ती को लेकर चर्चा में हैं। वहीं फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि आखिर वे बीच-बाच में अपने काम से ब्रेक क्यों लेती रहती हैं।
इंडियन एक्सप्रेस के साथ हाल ही में एक बातचीत में, काजोल ने फिल्मों से बार-बार ब्रेक लेने के बारे में खुलकर बात की और खुद को 'सबसे कम काम करने वाली' अभिनेत्री बताया।
काजोल ने कहा, ''मेरी माँ और दादी हमेशा मुझसे कहती थीं कि काम आपके जीवन का एक हिस्सा है, न कि आपका पूरा जीवन।”
काजोल ने आगे कहा, “ मैंने ब्रेक लिया। मैं शादी करना चाहती थी और बच्चे पैदा करना चाहता थी। शुक्र है कि मैं अभी भी काम कर रही हूं और मैं अभी भी रेलीवेंट हूं।
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "अब तक अच्छा टेस्ट रखने के लिए मैं सभी की ग्रेटफुल हूं।"
काजोल ने मेंशन किया कि उनके काम ने उन्हें ब्रेक लेने की इजाजत दी, न कि उनके फिल्मी बैकग्राउंड ने। एक्ट्रेस ने कहा, “यह लिगेसी के बारे में नहीं है।"
एक्ट्रेस कहती हैं, 'यह हर महिला का काम है। नरगिस, शर्मिला टैगोर के पास कोई लिगेसी नहीं थी। मैं आज जो कुछ भी हूं अपने वंश के कारण नहीं हू। यह काम करने वाली हर महिला की लिगेसी है।'