क्यों लेती हैं काजोल? जानें चौंकाने वाली वजह

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

एक्टिंग से बार-बार ब्रेक

काजोल बॉलीवुड की बिंदास अभिनेत्री है। वे अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं और अपने हर किरदार में जान फूंक देती हैं।

काजोल

एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म दो पत्ती को लेकर चर्चा में हैं। वहीं फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि आखिर वे बीच-बाच में अपने काम से ब्रेक क्यों लेती रहती हैं।

अपकमिंग फिल्म

 इंडियन एक्सप्रेस के साथ हाल ही में एक बातचीत में, काजोल ने फिल्मों से बार-बार ब्रेक लेने के बारे में खुलकर बात की और खुद को 'सबसे कम काम करने वाली' अभिनेत्री बताया।

बार-बार ब्रेक

काजोल ने कहा, ''मेरी माँ और दादी हमेशा मुझसे कहती थीं कि काम आपके जीवन का एक हिस्सा है, न कि आपका पूरा जीवन।”

मां से ली सीख

काजोल ने आगे कहा, “ मैंने ब्रेक लिया। मैं शादी करना चाहती थी और बच्चे पैदा करना चाहता थी। शुक्र है कि मैं अभी भी काम कर रही हूं और मैं अभी भी रेलीवेंट हूं।

शादी करना चाहती थी

उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "अब तक अच्छा टेस्ट रखने के लिए मैं सभी की ग्रेटफुल हूं।"

ग्रेटफुल 

काजोल ने मेंशन किया कि उनके काम ने उन्हें ब्रेक लेने की इजाजत दी, न कि उनके फिल्मी बैकग्राउंड ने। एक्ट्रेस ने कहा, “यह लिगेसी के बारे में नहीं है।"

ब्रेक लेने की इजाजत

लिगेसी नहीं 

एक्ट्रेस कहती हैं, 'यह हर महिला का काम है। नरगिस, शर्मिला टैगोर के पास कोई लिगेसी नहीं थी। मैं आज जो कुछ भी हूं अपने वंश के कारण नहीं हू। यह काम करने वाली हर महिला की लिगेसी है।'

मनोरंजन की खबरें