रोजाना सुबह टहलना क्यों है फायदेमंद

28 Jan 2026

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

सुबह के समय रोजाना टहलना एक अच्छी आदत मानी जाती है जो कई बीमारियों को दूर रखती है।

रोज टहलना

All Source: Freepik

पैदल चलने से ब्लड सर्कुलेशन सुधरता है और बैड कोलेस्ट्रॉल कम होता है।

फायदे

रोजाना टहलने वालों में दिल की बीमारियों का खतरा कई गुना तक कम हो जाता है।

स्वस्थ दिल

भोजन के बाद वॉक इंसुलिन संवेदनशीलता को बढ़ाती है और ब्लड शुगर को बढ़ने नहीं देती।

15 मिनट वॉक

टहलते समय शरीर में एंडोर्फिन रिलीज होते हैं जो तनाव को तुरंत कम करते हैं।

तनाव दूर

अगर आप जिम जाने से कतराते हैं तो वॉक आपका सबसे बड़ा हथियार है।

क्यों है जरूरी

पैदल चलना मस्तिष्क में नए सेल्स बनाने में मदद करता है। भूलने की बीमारी का खतरा कम करता है।

बुढापे में फायदेमंद

टहलना सिर्फ व्यायाम नहीं बल्कि लंबी उम्र का राज है। सेहत के लिए दिन के 30 मिनट जरूर निकालें।

लंबी उम्र

महिलाओं के हैंडबैग में इतने सारे सेक्शन्स क्यों होते हैं?