By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
महिलाओं का पर्स दिखने में छोटा हो सकता है लेकिन उसके अंदर कई सारी चीजें समा जाती हैं।
All Source: Freepik
लेकिन इसके पीछे क्या लॉजिक है इस बारे में शायद ही कोई बात करता होगा।
छोटे सेक्शन्स इसलिए होते हैं ताकि भीड़भाड़ वाली जगह पर आपको पूरा बैग न खंगालना पड़े।
लिपस्टिक, लोशन या सैनिटाइजर के लिए अलग जिप होती है। जिससे बाकी चीजें खराब न हो।
बैग के अंदरूनी हिस्से में एक गुप्त जिप होती है। जो कैश, कार्ड्स को सुरक्षित रखने के लिए होती है।
अलग-अलग सेक्शन्स में सामान बांटने से बैग का वजन एक तरफ नहीं झुकता।
इससे बैग कैरी करना आसान होता है और कंधों पर कम दबाव पड़ता है।
इतने सारे कम्पार्टमेंट्स सभी चीजों को ऑर्गनाइज्ड रखने के लिए बनाए जाते हैं।