By - Preeti Sharma

Image Source: Instagram

छठ पूजा पर बनने वाला

 प्रसाद ठेकुआ क्यों है इतना महत्वपूर्ण? जानें

हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल छठ पूजा 05 नवंबर को शुरू होगी और इसका समापन 08 नवंबर को होगा।

छठ पूजा

यह त्योहार पूरे चार दिनों तक चलता है जिसकी शुरुआत नहाय-खाय से होती है।

चार दिन

इस खास दिन पर छठी मैया के साथ-साथ सूर्य भगवान की भी पूजा की जाती है।

छठी मैया

पूजा के दौरान गेहूं के आटे और गुड़ से बना ठेकुआ प्रसाद के तौर पर बनाया जाता है।

प्रसाद

छठ पूजा में बनने वाले इस ठेकुए का विशेष महत्व होता है। इसके बिना छठ पूजा अधूरी मानी जाती है।

विशेष महत्व

ठेकुआ को प्रसाद के रूप में अर्घ्य देते समय सूर्य देवता और छठी मैया को चढ़ाया जाता है।

अर्घ्य

माना जाता है कि ठेकुआ छठ पूजा पर पवित्रता और साधना का एक रूप है।

पवित्र

इस प्रसाद को विशेष रूप से मिट्टी के चूल्हे पर शुद्धता के साथ बनाया जाता है।

मिट्टी का चूल्हा

भारत के इस गांव में रहते हैं सबसे ज्यादा करोड़पति, जीते हैं लग्जरी लाइफ