By - Preeti Sharma
Image Source: Instagram
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल छठ पूजा 05 नवंबर को शुरू होगी और इसका समापन 08 नवंबर को होगा।
यह त्योहार पूरे चार दिनों तक चलता है जिसकी शुरुआत नहाय-खाय से होती है।
इस खास दिन पर छठी मैया के साथ-साथ सूर्य भगवान की भी पूजा की जाती है।
पूजा के दौरान गेहूं के आटे और गुड़ से बना ठेकुआ प्रसाद के तौर पर बनाया जाता है।
छठ पूजा में बनने वाले इस ठेकुए का विशेष महत्व होता है। इसके बिना छठ पूजा अधूरी मानी जाती है।
ठेकुआ को प्रसाद के रूप में अर्घ्य देते समय सूर्य देवता और छठी मैया को चढ़ाया जाता है।
माना जाता है कि ठेकुआ छठ पूजा पर पवित्रता और साधना का एक रूप है।
इस प्रसाद को विशेष रूप से मिट्टी के चूल्हे पर शुद्धता के साथ बनाया जाता है।