By - Preeti Sharma

Image Source: freepik

भारत के इस गांव में रहते हैं

 सबसे ज्यादा करोड़पति, जीते हैं लग्जरी लाइफ

हम जब ही गांव की बात करते हैं तो कच्चे रास्ते, मकान, बिजली का अभाव और निम्न व मध्यम आय के व्यक्ति की तस्वीर दिखती है।

गांव

हालांकि भारत में ऐसा भी एक गांव मौजूद है जो सबसे अमीर है। यहां रहने वाले लोगों के पास करोड़ों रुपए हैं।

अमीर गांव

भारत का सबसे अमीर गांव गुजरात के कच्छ जिले में मौजूद माधापुर गांव है।

कहां है गांव

गांव में लगभग 1200 घर ऐसे मौजूद हैं जिनके परिवार के सदस्य विदेशों में मौजूद हैं।

विदेशों में रहता है परिवार

इस गांव में करीब 32,000 लोग रहते हैं जो मुख्य रूप से पटेल समुदाय के हैं।

गांव का जनसंख्या

इस गांव में सड़क, पानी का सप्लाई, स्कूल और हेल्थकेयर से लेकर अच्छी सुविधाएं मौजूद हैं।

बेहतर व्यवस्था

इस गांव के लोगों की आय का सोर्स मुख्य रूप से नॉन रेजिडेंट इंडियन है।

आय का सोर्स

विदेश में रहने वाले इस गांव के लोग यहां के बैंकों व पोस्ट ऑफिस में करोड़ों की रकम जमा करते रहते हैं।

बैंक व पोस्ट ऑफिस

विराट कोहली के पास है सबसे महंगी घड़ियों का कलेक्शन, करोड़ों में है कीमत