ज्यादा देर बैठने से क्यों हाता है पीठ में दर्द

26 Jan 2026

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

ज्यादा देर बैठने से शरीर का पूरा वजन रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से पर आ जाता है।

देर तक बैठना

All Source: Freepik

इससे पीठ की मांसपेशियां सख्त हो जाती हैं और ब्लड सर्कुलेशन धीमा पड़ जाता है।

पीठ दर्द

लगातार बैठने से हमारी इंटरवर्टेब्रल डिस्क दबने लगती है। ज्यादा दबाव से डिस्क में सूजन बढ़ जाती है।

ज्यादा दवाब

काम के दबाव में अक्सर झुककर बैठने लगते हैं। जिससे कमर के लिगामेंट्स में खिंचाव पैदा होता है।

खिंचाव

जब आप घंटों हिलते-डुलते नहीं हैं तो कूल्हे और जांघों की मांसपेशियां छोटी और सख्त हो जाती हैं।

क्या है वजह

दर्द से बचने के लिए हर 20 मिनट में 20 सेकंड के लिए अपनी जगह से उठें और थोड़ा टहलें।

थोड़ा टहलें

हमेशा ऐसी कुर्सी चुनें जो आपकी कमर के निचले हिस्से को सहारा दे।

क्या करें

रोजाना सुबह भुजंगासन और कैट-काऊ स्ट्रेच करें। इससे रीढ़ की हड्डी लचीली बनती है।

योगासन

महिलाओं पर क्यों जल्दी दिखता है स्ट्रेस का असर?