महिलाओं में स्ट्रेस के पीछे का क्या है कारण

26 Jan 2026

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

अक्सर छोटी सी परेशानी भी महिलाओं की सेहत और मूड को जल्दी प्रभावित कर देती है।

महिलाएं

All Source: Freepik

महिलाओं में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन जैसे हार्मोन का स्तर लगातार बदलता रहता है।

हार्मोन

जब तनाव बढ़ता है तो महिलाओं पर स्ट्रेस का असर पुरुषों के मुकाबले दोगुना तेजी से दिखता है।

तनाव 

अत्यधिक मानसिक थकान के कारण नर्वस सिस्टम को शांत होने का मौका नहीं मिलता।

नर्वस सिस्टम

तनाव के दौरान भावनाओं को कंट्रोल करने वाला हिस्सा ज्यादा सक्रिय होता है।

भावनाएं

स्ट्रेस का असर सबसे पहले महिलाओं की स्किन और बालों पर दिखता है।

असर

अत्यधिक तनाव का सीधा असर महिलाओं के मासिक धर्म पर पड़ता है।

मासिक धर्म

तनाव के कारण महिलाओं में इंसोम्निया की समस्या जल्दी घर कर लेती है।

नींद की समस्या

दुनिया की 6 लग्जरी ट्रेन, जहां मिलेगा महाराजाओं जैसे सम्मान!