By: Deepika Pal
NavBharat Live Desk
सावन के महीने में नाग पंचमी बड़ा त्योहार है जो इस बार 29 जुलाई 2025 को मनाया जाएगा।
All Source:Freepik
भगवान शिव के परम भक्तों में से एक नागदेव होते है। इनकी पूजा करने का महत्व होता है।
सावन माह में नाग पंचमी पर चांदी के नाग-नागिन खरीदना शुभ माना जाता है।
कहते हैं चांदी के नाग-नागिन की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है, सौभाग्य बढ़ता है।
चांदी के नाग-नागिन अर्पित करने से काल सर्प दोष से मुक्ति मिलती है।
घर की नींव पूजन में भी चांदी के नाग-नागिन शामिल करने का विधान है।
चांदी के नाग-नागिन खरीदते समय हमेशा 92.5 प्रतिशत शुद्ध चांदी होना चाहिए।
धन की कामना है तो चांदी के बने इन नाग-नागिन के जोड़ों को किसी मंदिर में दान कर दें।