श्रावण को क्यों कहते हैं सावन

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

11 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है जो 9 अगस्त तक चलेगा। इस मौके पर शिवभक्त भगवान शिव की आराधना करते है। 

सावन माह 

All Source:Freepik

इस बार कुल 4 सोमवार पड़ेंगे जो शिव भक्ति के लिए बेहद शुभ माने जा रहे हैं।

सावन सोमवार व्रत

इसका मूल नाम श्रावण है जिसे संस्कृत से लिया गया है। वहीं पर सावन उसी श्रावण का सरल रूप है।

श्रावण या सावन?

पंचाग के अनुसार, श्रावण मास के अंतिम दिन चंद्रमा श्रवण नक्षत्र में होता है, इसलिए इसका नाम श्रावण पड़ा।

हिंदू पंचाग

बारिश का मौसम और श्रावण का मेल ध्यान और कुछ अच्छा सुनने का होता है। भगवान शिव की कथाएं,मंत्र सुनते है।

श्रावण का मतलब 

कहा गया है कि इस महीने में की गई पूजा का फल कई गुना अधिक मिलता है। शिवलिंग पर पूजा की जाती है।

पूजा का फल

 सावन में सोमवार का खास महत्व होता है इस दिन सच्चे मन से पूजा या तपस्या करने का फल मिलता है।

सोमवार 

सावन में इस रंग के कपड़े पहनने से करें परहेज