5 जून को ही क्यों मनाया जाता है विश्व पर्यावरण दिवस?

संयुक्त राष्ट्र संघ ने पहला विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून, 1974 को मनाया था, जिसके बाद से यह एक प्रमुख वैश्विक कार्यक्रम बन गया और तभी से हर साल इस दिन को मनाया जाने लगा।

Caption: Social Media

भारत में 19 नवंबर, 1986 से पर्यावरण संरक्षण अधिनियम लागू किया गया।

Caption: Social Media

संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहला कदम साल 1972 बढ़ाया गया।

Caption: Social Media

पर्यावरण से संबंधित मुद्दों पर दुनिया को जागरूक करना ही इसका उद्देश्य था।

Caption: Social Media

दरअसल बढ़ते प्रदुषण का वातावरण पर होने वाले असर से लोगों को जागरूक करना इसका मुख्य उद्देश्य था ताकि आनेवाली पीढ़ी इस समस्या को ठीक से समझ सके।

Caption: Social Media

इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल एक खास थीम होती है, जिसके अनुसार ही विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।

Caption: Social Media

इस साल का थीम प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान पर आधारित है।

Caption: Social Media

इस विषय को इसलिए चुना गया ताकि प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले लोगों को इसके वैकल्पिक तरीकों के बारे में जागरूक किया सके।

Caption: Social Media