By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
सिंगापुर में मुस्लिम जनसंख्या में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इसके पीछे कई सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक कारण जिम्मेदार हैं।
All Source: Freepik
सिंगापुर में कुल जन्म दर बहुत कम है, जिसका सीधा असर मुस्लिम समुदाय की जनसंख्या वृद्धि पर भी पड़ा है।
बढ़ती महंगाई और महंगे जीवन स्तर के कारण मुस्लिम परिवार बड़े परिवार की बजाय छोटे परिवारों को चुन रहे हैं।
मुस्लिम युवा अब पढ़ाई और करियर बनाने में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, जिसके कारण शादी और परिवार शुरू करने की उम्र बढ़ रही है।
कई मुस्लिम युवा अन्य धर्मों के लोगों से विवाह कर रहे हैं, जिससे उनकी धार्मिक पहचान कमजोर हो रही है।
सिंगापुर सरकार की कुछ नीतियां, जैसे आवास और सामाजिक योजनाएं, कई बार मुस्लिम समुदाय के लिए सीमित साबित होती हैं।
आधुनिकता और वैश्वीकरण ने पारंपरिक जीवनशैली को प्रभावित किया है, जिसके चलते धार्मिक रीति-रिवाज और प्रथाएं धीरे-धीरे कम हो रही हैं।
सिंगापुर में अन्य धार्मिक और जातीय समुदायों की तेज़ी से बढ़ती आबादी ने भी मुस्लिम जनसंख्या का संतुलन बिगाड़ दिया है।