चेहरे पर दाने आने के पीछे क्या है वजह

09 Sept 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

त्वचा की कोशिकाओं को रिपेयर करने में दिक्कत आती है जिससे रोमछिद्र बंद होकर पिंपल बनने लगते हैं।

All Source: Freepik

विटामिन A की कमी

एंटीऑक्सीडेंट न मिलने से त्वचा पर ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस बढ़ता है और दाने निकल आते हैं।

विटामिन E की कमी

इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है, जिससे स्किन इंफेक्शन और एक्ने की समस्या बढ़ सकती है।

विटामिन D की कमी

ऑयल प्रोडक्शन अनियंत्रित हो जाता है, जिससे चेहरा ज्यादा तैलीय होकर दानों को जन्म देता है।

जिंक की कमी

स्किन में सूजन बढ़ती है और चेहरे पर बार-बार पिंपल निकल आते हैं।

ओमेगा-3 फैटी एसिड की कमी

डिहाइड्रेशन व आयरन/मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स की कमी से स्किन डल और इंफ्लेम्ड हो जाती है।

पानी और मिनरल्स की कमी

अगर चेहरे पर बार-बार दाने हो रहे हैं, तो संतुलित आहार, पर्याप्त पानी, हरी सब्ज़ियां, फल, नट्स और डेयरी प्रोडक्ट्स शामिल करना बहुत जरूरी है।

इन बातों का ध्यान रखें

बच्चों के लिए broccoli से बनाए टेस्टी डिशेज, नहीं करेंगे खाने में नखरे