By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
क्या आपने कभी गौर किया है कि ज़्यादातर कारों में फ्यूल टैंक पीछे ही क्यों लगाया जाता है? यह सिर्फ डिजाइन नहीं, बल्कि सुरक्षा से जुड़ा बड़ा कारण है।
All Source: Pinterest
फ्रंट एक्सीडेंट की संभावना ज्यादा होती है। पीछे फ्यूल टैंक होने से टक्कर के समय आग लगने का खतरा कम हो जाता है।
इंजन आगे होता है और बहुत गर्म रहता है। फ्यूल टैंक पीछे रखने से पेट्रोल या डीज़ल ज्यादा सुरक्षित रहता है।
फ्यूल टैंक पीछे होने से कार का वजन सही तरीके से बंटता है, जिससे गाड़ी ज्यादा स्टेबल रहती है।
पीछे टैंक होने से सड़क की गर्मी और टकराव का असर कम पड़ता है, जिससे फ्यूल लीक होने की संभावना घटती है।
फ्यूल टैंक को रियर एक्सल के पास रखने से डिक्की की जगह बेहतर तरीके से डिजाइन की जा सकती है।
अंतरराष्ट्रीय सेफ्टी स्टैंडर्ड्स के अनुसार फ्यूल टैंक को सुरक्षित ज़ोन में लगाना जरूरी होता है।
पीछे टैंक होने से फ्यूल पाइप्स ज्यादा सुरक्षित रहती हैं और टूटने की संभावना कम होती है।
कुछ स्पोर्ट्स और इलेक्ट्रिक कारों में डिजाइन अलग होता है, लेकिन आम कारों में पीछे टैंक ज्यादा सुरक्षित माना जाता है।
फ्यूल टैंक का पीछे होना आपकी और कार की सुरक्षा के लिए है, सिर्फ डिजाइन के लिए नहीं।