से पति नीरज कपूर से दूर क्यों रह रही हैं?

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

अलका याग्निक 28 सालों

अलका याग्निक को भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे महान सिंगर्स में से एक माना जाता है। उन्होंने हिंदी फिल्मों में कई शानदार गाने दिए हैं।

अलका याग्निक

अलका याग्निक की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी लव स्टोरी किसी हैप्पी एंडिंग वाली फिल्म की कहानी से कम नहीं है।

पर्सनल लाइफ 

देश में सबसे पॉपुलर नामों में से एक होने के बावजूद, अलका याग्निक अपनी पर्सनल लाइफ को निजी रखना पसंद करती हैं।

मीडिया से रहती हैं दूर

सिंगर ने बिजनेसमैन नीरज कपूर से शादी की है। इस जोड़े की एक बेटी है जिसका नाम सायशा कपूर है। 

बिजनेसमैन से शादी

अलका और उनके पति नीरज पिछले 28 सालों से लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज निभा रहे हैं। उनके पति का बिजनेस शिलॉन्ग बेस्ड है, इसलिए दोनों अलग रहते हैं। 

28 सालों से हैं दूर

शादी के बाद नीरज ने अपना बेस मुंबई शिफ्ट कर लिया, लेकिन यहां उन्हें बड़ा नुकसान हुआ। इस पर अलका ने खुद नीरज को शिलॉन्ग वापस शिफ्ट होने कहा।

मुंबई हुए थे शिफ्ट

अपनी शादी के चार-पांच साल बाद, दोनों कथित तौर पर अपनी मैरिड लाइफ में कठिन दौर से गुजरे पर दोनों एक-दूसरे के बिना रह नहीं पा रहे थे। 

मैरिड लाइफ हुई मुश्किल

लॉन्ग डिस्टेंस रिश्ता

ऐसे में पिछले 28 सालों से नीरज कपूर और अलका याग्निक ने अपना लॉन्ग डिस्टेंस रिश्ता कायम रखा है। बस दोनों काम के सिलसिले में दूर रहते हैं।

मनोरंजन की खबरें