By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
मौनी ने टीवी के कई सुपरहिट सीरियल्स में काम किया है। वो एकता कपूर के शो ‘नागिन’ से फेमस हुईं। जिससे उन्होंने खूब फेम और शोहरत हासिल हुई।
टीवी पर नाम कमाने के बाद मौनी ने फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। मौनी ने इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर की थी।
फिल्म में उन्होंने एक्टर की वाइफ का किरदार निभाया था। ऐसे में एक दिन सेट पर अक्षय कुमार ने मौनी के साथ कुछ ऐसी हरकत की, जिससे वो खूब रोईं।
शूटिंग के पहले ही दिन अक्षय कुमार ने बीबीसी का रिपोर्टर बनकर मौनी रॉय का इंटरव्यू लिया था। ऐसे में वो अचानक डायरेक्टली एक्ट्रेस से सवाल करने लगे।
इसके बाद मौनी को ये समझने में देर नहीं लगी कि रिपोर्टर बनकर अक्षय उनके साथ प्रैंक कर रहे हैं। इसके बाद मौनी काफी अपसेट हुई थी।
इसके बाद जब मौनी को समझ आया कि उनके साथ प्रैंक हुआ है, तो वो खूब फूट-फूट कर रोने लगी थी।
इस पर उन्होंने अक्षय से नाराजगी जाहिर करते हुए ये तक कह दिया था कि, ‘मैं तुमसे कभी बात नहीं करूंगी।
वहीं सेट पर मौजूद लोग इस दौरान हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे थे। इसकी वजह से मौनी और भी ज्यादा अपसेट हो गई थीं।