मेकअप करने पर चेहरे पर क्यों आता है कालापन

Image Source: Freepik

Date-07-03-2025

लड़कियों को मेकअप बहुत पसंद होता है और इसका ट्रेंड भी बदलता रहता है और जल्दबाजी में मेकअप करने से नुकसान भी हो सकता है।

मेकअप

कई बार मेकअप करने के बाद चेहरा काला पड़ने लगता है, जिससे पूरा लुक खराब हो जाता है, लेकिन इसकी वजह क्या है।

चेहरा काला पड़ना

इसकी एक वजह रूखी त्वचा भी है। फाउंडेशन और मेकअप अलग-अलग दिखते हैं, जिसकी वजह से चेहरा काला दिखता है।

रूखी त्वचा

आंखों और नाक के पास भी काली रेखाएं होती हैं, इसके लिए जरूरी है कि आप सही रंग और कंसीलर का इस्तेमाल करें।

सही रंग का कंसीलर

मेकअप करने में जल्दबाजी इसे खराब कर देती है। ऐसे में मेकअप सही तरीके से और आराम से करें।

मेकअप में जल्दबाजी

मेकअप करने से पहले साफ ब्रश का इस्तेमाल करना सही रहता है, जिससे पिंपल्स और काली रेखाएं ठीक हो जाती हैं।

गंदे ब्रश का इस्तेमाल

क्रीम उत्पाद और फाउंडेशन का इस्तेमाल करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप इन्हें अपनी स्किन टोन के हिसाब से चुनें।

क्रीम उत्पाद और फाउंडेशन

मेकअप लगाते समय हमेशा साफ़ ब्रश का इस्तेमाल करें।

ध्यान देने योग्य बात

Irregular Periods से नानी के देसी नुस्खे दिलाएंगे आराम