By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
अक्सर आपने देखा होगा कि अमीर लोगों के कपड़ों में ज्यादा चमक धमक नहीं होती है।
All Source: Pinterest
अमीर लोग ब्रांड का बड़ा लोगो दिखाने के बजाय कपड़े की क्वालिटी पर ध्यान देते हैं।
महंगे कपड़े साधारण दिखते हैं लेकिन वे कश्मीरी वूल, इजिप्शियन कॉटन या सिल्क से बने होते हैं।
महंगे कपड़ों की सिलाई कस्टमाइज्ड होती है। वे शरीर पर अच्छे से फिट बैठते है।
इनमें बारीक बटन्स, सिलाई और बेहतरीन फिनिशिंग होती है जिसे पारखी नजरें पहचान सकती हैं।
असली रईस अपनी पहचान कपड़ों के शोर से नहीं बल्कि उनकी सादगी और शालीनता से कराते हैं।
महंगे और सिंपल कपड़े कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते। ये टाइमलेस होते हैं।
अगली बार जब आप कुछ सिंपल देखें तो समझ जाएं कि असली लग्जरी सादगी में ही है।