By - Simran Singh
Image Source: Freepik
लेकिन पंख न होना ही कारण नहीं है।
इसके पीछे वैज्ञानिक कारण भी मौजूद है।
पक्षियों का शरीर हल्का और हड्डियां खोखली होती हैं।
उनका शेप, हवा से पैदा होने वाले रेसिस्टेंस को काटता है।
पक्षी की मांसपेशियां काफी शक्तिशाली होती हैं।
पक्षियों के फेफड़े इंसानों से काफी अलग है।
पक्षी एक बार में ज्यादा ऑक्सीजन लेते हैं जो मांसपेशियों को चलते हैं।