By - Simran Singh
Image Source: Freepik
सूर्योदय के दो घंटे बाद ये मच्छर सबसे ज्यादा काटने लगते हैं।
सूर्यास्त से एक घंटे पहले तक ये मच्छर काटते रहते है।
खासकर सुबह और शाम के वक्त, ये मच्छर अधिक काटते हैं।
मच्छर अक्सर रोशनी में अधिक खतरनाक है।
ऑफिस, मॉल और इनडोर स्थानों में मच्छर अधिक होते हैं।
जिस जगह पर पानी जमा हो, वहां मच्छर अधिक पनपते हैं।