क्यों रहती हैं? एक्ट्रेस ने बताई चौंकाने वाली वजह

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

विद्या बालन किराए पर

विद्या बालन बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से लाखों दिलों में जगह बनाई है। 

विद्या बालन 

विद्या बालन बेशुमार दौलत की मालकिन हैं और उनके पति भी बड़े फिल्म मेकर हैं बावजूद इसके एक्ट्रेस किराये के घर में रहती हैं। 

बेशुमार दौलत की मालकिन

आपको जानकर हैरानी होगी कि ये लग्जरी घर विद्या का अपना नहीं है बल्कि वे यहां रेंट पर रहती हैं। हाल ही में विद्या बालन ने एक इवेंट में बताया। 

रेंट पर रहती हैं

सिडनी में क्रेडल नेटकॉन इवेंट के दौरान विद्या बालन ने बताया कि वे अपने पति संग किराये के घर में रहती हैं। 

खुद किया खुलासा

अभिनेत्री ने बताया कि सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी के बाद उन्होंने लगभग 25 घरों को देखा लेकिन किसी भी बात पर सहमत नहीं हो सके।

25 घर देखे

आख़िरकार, उन्हें एक ऐसा घर मिल गया जो उन दोनों को पसंद था, लेकिन वह किराये का था और ये कुछ ऐसा जिसमें वह कंफर्टेबल नहीं थीं। 

कंफर्टेबल नहीं मिल

आइडियल घर खोजने के लिए संघर्ष करने के बाद, उन्होंने उसी प्रॉपर्टी का दोबारा दौरा किया और इसे किराए पर लेने का ही फैसला किया।

किराए पर लिया घर

गार्डन वाला घर

अभिनेत्री ने उसी घर को किराये पर लेने के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि इतनी घनी आबादी वाले शहर में गार्डन और सी व्यू मिलना रेयर है। 

मनोरंजन की खबरें