क्यों करती हैं तब्बू? चौंका देगी वजह

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

अपने ही पिता से नफरत

तब्बू एक हैदराबादी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं। बचपन में उन्हें पिता का प्यार नसीब नहीं हुआ। दरअसल, जब वो तीन साल की थीं, तभी पेरेंट्स का तलाक हो गया। 

तब्बू 

तब्बू और उनकी बहन की पूरी जिम्मेदारी मां ने ही निभाई। पति से अलग होने के बाद तब्बू की मां बतौर टीचर काम करती थीं।

तब्बू की मां

सिम्मी गरेवाल को दिए इंटरव्यू में तब्बू ने कहा था, ‘मेरे मन में पिता की बस धुंधली सी छवि है। पिता क्या होते हैं, उनका प्यार क्या होता है, मैं इन चीजों से अनजान हूं।

पिता की धुंधली छवि

तब्बू कहती हैं, मेरा उनके साथ कोई रिश्ता नहीं है। इसी कारण मैं अपने नाम में पिता का नाम हाशमी लगाना भी पसंद नहीं करती हूं।

पिता का नाम

तब्बू कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। भले ही फिल्मी दुनिया के लोगों से उनके परिवार का परिचय था। दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी उनकी बुआ हैं।

शबाना आजमी से रिश्ता

इस बारे में सिमी गरेवाल के इंटरव्यू में तब्बू ने कहा था, ‘मुझे एक्टिंग की दुनिया लुभाती नहीं थी। मेरा फोकस पढ़ाई पर ज्यादा रहता था।

एक्टिंग की दुनिया

एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे फिल्में देखना भी पसंद नहीं था, लेकिन किस्मत ऐसी बदली कि फिल्मों से ही रिश्ता जुड़ गया। मैंने कई बार खुद को फिल्मों से दूर करने की कोशिश की, लेकिन नहीं कर पाई।’

फिल्मों से थीं दूर

चाइल्ड आर्टिस्ट

तब्बू ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। उन्हें सबसे पहला ब्रेक देव आनंद ने अपनी फिल्म में दिया था।

मनोरंजन की खबरें