By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
सलमान खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं। अपने अब तक के करियर में बॉलीवुड के भाईजान ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।
एक्टर का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया, जिसमे वे बताते हुए नजर आ रहा है कि उनका आइकॉनिक ब्रेसलेट उन्हें निगेटिविटी से बचाता है।
सलमान खान पिछले चार दशकों से ज्यादा समय से अपने ब्रेसलेट को पहन रहे हैं। इसमें इस्तेमाल किए गए रत्न को फिरोजा कहा जाता है, जो आम तौर पर लक लाता है और परेशानियों से सुरक्षा देता है।
सलमान खान ने बताया था, "मेरे पिता हमेशा इस तरह का ब्रेसलेट पहनते थे और जब मैं बड़ा हो रहा था, तो यह उनके हाथ पर अच्छा लगता था।"
सलमान बोले, "मैं...जैसे बच्चे चीजों से खेलते थे, मैं उनके ब्रेसलेट के साथ खेलता था फिर जब मैंने काम करना शुरू किया, तो उन्होंने मुझे अपने जैसा ही ब्रेसलेट दिया।"
सलमान खान ने अपने आइकॉनिक ब्रेसलेट की डिटेल्स भी दी हैं। एक्टर ने कहा था,"इस पत्थर को फ़िरोज़ा कहा जाता है।
इसमें केवल दो लिविंग स्टोन हैं, एक ग्रीक है, और एक फ़िरोज़ा है। एक्टर कहते हैं, अगर कोई नकारात्मकता आप पर आ रही है, तो सबसे पहले ये उसे ले लेता है और फिर यह टूट जाता है।
एक्टर ये भी बताते हैं कि ये उनका सातवां स्टोन है। इसका मतलब है उन पर कई बार परेशानी आते-आते रह गई। वो इसे चांदी की चेन के साथ पहनते हैं।